दानिश अली, राकेश त्यागी, गजराज सिंह की मौजूदगी में गढ़ मुख्तेश्वर में संगठन सृजन अभियान का प्रशिक्षण शिविर
जनपद हापुड़ की गढ़ मुख्तेश्वर विधानसभा में “संगठन सृजन अभियान” के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सभी पदाधिकारियों ने बूथ समितियों के गठन को लेकर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम ज़ोन के ज़ोनल कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व सांसद आदरणीय श्री दानिश अली उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त जिला अध्यक्ष श्री राकेश त्यागी एवं पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह भी विशेष रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन अवनीश काजला, जिला समन्वयक, हापुड़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया।