logo

किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी द्वारा नंदू भैया जी को याद किया।

किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी द्वारा नंदू भैया जी को याद किया गया।


रिपोर्टर
भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश ✍️

हमारे सब के लाडके निमाड़ जिले के सुपूत हम सब के प्रेरणादाई
मृदुभाषी,राजनीति के पुरोधा , शिखर पुरुष एवं सभी के प्यारे भैया नन्द कुमार सिंह चौहान जी को जन्म जयंती के उपलक्ष्य में हार्दिक बधाई शत शत नमन किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी पर आप ने जो आशीर्वाद दिया है वह आज भी कायम है
आप के रहते ही समिति को प्रथम बार आप ने शासन से कार्यक्रम दिलाया था जो निरंतर आज भी सुचारू रूप से चल रहा है,आप की प्रेरणा एवं समिति के प्रति समर्पण के लिए हम आप के आजीवन आभारी हैं। पुनः आप को किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी परिवार विलास गोसावी एवं संपूर्ण सदस्यों की और से शत शत नमन।

0
89 views