जमानियां की जनसमस्याओं को लेकर अमित सिंह पहुँचे लखनऊ, उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात.
गाजीपुर/जमानियां। क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर समाजसेवी व भाजपा नेता अमित सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से भेंट की। इस दौरान उन्होंने जमानियां की सड़क और नालियों की बदहाल स्थिति, लगातार लग रहे जाम, बिजली व्यवस्था की दिक्कत, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और युवाओं के रोजगार संकट सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
अमित सिंह ने कहा कि जमानियां क्षेत्र की जनता लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। उनकी कोशिश है कि हर वर्ग की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाकर जल्द समाधान कराया जाए।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि संबंधित विभागों को शीघ्र निर्देश जारी किए जाएंगे।
स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस पहल से जमानियां क्षेत्र की उपेक्षित समस्याओं का समाधान जल्द ही होगा।
गाज़ीपुर से संवाददाता विवेकानंद राय