logo

(दानिश आलम फारुकी) जमीयत उलेमा नजीबाबाद के सौजन्य से 10 रोजा इस्लाही मुआसारा प्रोग्राम का इनकाद

जमीयत उलेमा नजीबाबाद के सौजन्य से 10 रोजा इस्लाही मुआसरा प्रोग्राम का इनकाद किया गया जिसका आज पहला प्रोग्राम मस्जिद छिपियांन मोहल्ला मुगलूशाह हजरत मौलाना लियाकत हुसैन की निगरानी मैं मुनकीद हुआ
जिसमे हजरत मौलाना मोहम्मद असलम साहिब ने खिताब करते हुए बताया मां बाप के ऊपर औलाद का क्या हक है और औलाद के ऊपर मां-बाप का क्या हक है शौहर के ऊपर बीवी का क्या हक है बीवी के ऊपर शौहर का क्या हक है बहन के ऊपर भाई का क्या हक है और फिर हजरत ही की दुआ पर प्रोग्राम का इखतिताम किया गया प्रोग्राम में।।
शरीक हजरत मुफ्ती इरफान साहब मौलाना इम्तियाज साहब कारी फहीम अहमद हाफिज तस्लीम साहब गौसपुरी मौलाना अकरम साहब हाजी अब्दुल रशीद साहब दानिश आलम फारुकी वगैरा मौजूद रहे

33
450 views