
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
राजमिस्त्रियों के लिये 30 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
प्रथम आओ, प्रथम पाओ के आधार पर होगा चयन
बुरहानपुर/2 सितम्बर, 2025/- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत बुरहानपुर जिले में 150 राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षित किया जाना है। RSETI केन्द्रों पर Certified Domain Skill Trainers (DSTs) के माध्यम से राजमिस्त्रियों को 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें 8 दिवस प्रशिक्षण केन्द्र पर एवं 22 दिवस निर्माण साईट पर प्रशिक्षण आयोजित रहेगा। प्रत्येक बैच में 30-35 राजमिस्त्री प्रशिक्षित होंगे।
प्रशिक्षण हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही के साथ ही ईच्छुक 18 से 50 आयु वर्ग के राजमिस्त्री पात्र होंगे। प्रशिक्षण अवधि 30 दिवस है, प्रशिक्षण निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
प्रशिक्षणार्थियों के रहवास एवं भोजन व्यवस्था RSETI संस्था द्वारा की जायेगी। प्रशिक्षणार्थियों के लिये प्रशिक्षण निःशुल्क रहेगा। प्रशिक्षण अवधि में न्यूनतम 261/- रूपये के मान से 26 दिवस का भुगतान प्रशिक्षणार्थियों को किया जायेगा। उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का प्रमाणिकरण National Academy of RUDSETI (NAR) and NATIONAL CENTRE FOR EXCELLENCE OF RSETIS (NACER) के द्वारा किया जायेगा। चयनित प्रशिक्षणार्थियों का कौशल पंजी ऐप पर पंजीयन RSETI के द्वारा किया जायेगा एवं प्रशिक्षण अवधि में प्रतिदिन बायोमेट्रिक डिवाईस से उपस्थिति दर्ज होगी।
150 प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जायेगा। ईच्छुक प्रशिक्षणार्थी संबंधित जनपद पंचायत में यथाशीघ्र सम्पर्क करें। 150 प्रशिक्षणार्थी के चयन उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। पहली बैच 8 सितंबर, 2025 से प्रारंभ होगी।