
दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा की अनोखी पहल की छात्र,छात्राओं को थाने का कराया भ्रमण
जिला भिंड मध्य प्रदेश थाना दबोह नगर निरीक्षक राजेश शर्मा ने आज विद्यालय की छात्र,छात्राओं को थाने पर बुलाकर उसका भृमण कराया गया दबोह के प्रतिष्ठित स्वंम प्रभा विद्यालय के छात्र,छात्राओं को थाना प्रभारी ने सर्वप्रथम बच्चों को एफआईआर दर्ज होने बाली जगह कम्प्यूटर रूम,हवालात ( जेल ) का भृमण कराया इसके पश्चात उन्होंने बच्चों को अपराधियो को पकड़ कर थाने लाकर लिखापढ़ी करने तक उसे हवालात में रखा जाता जिसे हम आप लोग जेल बोलते है। इसके साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी के बैठने की जगह का भी भृमण कराया ओर छात्र,छात्राओं से बात करते हुए कहा कि आप लोग मन लगाकर पढ़ाई करें और अच्छे इंसान बने उन्होंने कहा कि आप के घर पर कोई किसी के साथ मारपीट करता है या आपको किसी व्यक्ति से कोई परेशानी होती है तो आप निर्भीक होकर थाने पर आकर अपनी शिकायत कर सकती हो उन्होंने छात्र,छात्राओं को हर मंगलवार को होने बाली जनसुनवाई जगह भी दिखाते हुए बताया कि महिलाओं की शिकायत एक महिला अधिकारी ही सुनती है जिससे वह अपनी शिकायत विना डर के उस महिला अधिकारी को बता देती है। वही उन्होंने बच्चों से कहा कि नशा से दूर रहना है नशा से दिमाग सही काम नही करता है आपके परिवार में कोई भी सदस्य नशा करता है तोआप लोग छुड़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हो। भृमण के दौरान सभी छात्र,छात्राओं को केले वितरण किये गए।