logo

जिला स्तरीय समन्वय बैठक आयोजित (बेहतर कार्ययोजना व समीक्षा)

मुंगेली//छत्तीसगढ़/आज 10 सितंबर को माननीय परियोजना संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला मेम , अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ सोनवानी सर,जिला कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशानुसार डॉ शिला साहा (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी),जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे के मार्गदर्शन में जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ सुदेश कुमार रात्रे सर के द्वारा कार्यालय सी एम एच ओ सभाकक्ष में जिला स्तरीय HIV/TB/TI समन्वय बैठक रखी गई। बैठक में आईइ सी कैंपेन, सोंच रिपोर्टिंग, दिशा रिपोर्टिंग,hiv/ सिफलिश के टेस्टिंग बढ़ाते हुवे टारगेट अचीव करने, एएनसी सर्विस बढ़ाने के संबंध में बात की गई। सभी आईसीटीसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि प्रति माह 2 तारीख को दिशा डाटा भेजने, कैंपेन की जानकारी प्रति दिन शाम को भेजने और स्कूल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम,शहरी ग्रामीण स्तर पर बैठक, रैली, कला जत्था, नारा लेखन,विशेष शिविर आयोजित करने की बात की गई।सभी कार्यक्रमों में लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना की सहायता लेने की बात करते हुए आवश्यक प्लानिंग की गई। उपरोक्त बैठक में जिला एड्स कार्यक्रम के समस्त स्टाफ , टी आई एनजीओ के स्टाफ उपस्थित रहे ।

0
57 views