logo

शहीद राजेश कुमार को उनके शहीदी दिवस पर उनके पैतृक गांव हिमाचल के सिरमौर जिला के मानगढ़ में दो श्रद्धांजलि

सराहां 9 सितम्बर
उपमंडल सराहां के मानगढ़ के शहीद राजेश कुमार को ।मंगलवार को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गोरतलब है कि शहीद राजेश कुमार15 ग्रेनेडियर से सम्बन्ध रखते थे और 9 सितम्बर 2010 को जम्मू कश्मीर में सेना द्वारा चलाए गये ऑपरेशन रक्षक में देश के लिए अपना अमूल्य योगदान देकर देश के लिए शहीद हो गय । मंगलवार को उन्हें शहीद हुए पूरे 15 साल हो गए। ये वो जवान था जो 18 साल में देश की सेवा में चला गया था और इस जवान की एक आदत थी कि आतंकवादी को मारने के बाद उसकी एक निशानी अपने पास रखनी ।। लेकिन एक आत्मघाती हमले में शहीद राजेश के ट्रक के ऊपर हैंडग्रेनेड से हमला किया गया उस आर्मी ट्रक में 40जवान थे और जैसे ही आतंकियों ने हैंडग्रेनेड ट्रक के अंदर गिराया राजेश सिसोदिया ने देखते ही उस हैंडग्रेनेड के ऊपर लेट गए और अपने 40 साथियों की जान बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।ओर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।राजेश सिसोदिया के साथ ओर तीन जवान भी शहीद हुए थे।।ऐसे वीर जवान को मारा शत शत नमन। । उनके शौर्य व बलिदान को याद करते हुए उनके पैतृक गांव मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।इस अवसर पर शहीद के परिजनों द्वारा भण्डारे का भी आयोजन किया गया।इस उपलक्ष में भूतपूर्व सैनिक एकता मंच के सदस्य भी मंच के प्रधान लाल चंद की अध्यक्षता में कार्यक्रम में शरीक हुए और शहीद राजेश कुमार द्वारा भारतीय सेना में रह कर उनके द्वारा दिये गये अमूल्य बलिदान को याद किया व उनकी माता जी को सम्मानित किया।इस दौरान शहीद राजेश कुमार के परिजनों द्वारा मानगढ़ मे उनके नाम की स्मारक बनाने की भी सरकार से मांग की गई। अवसर पर भूतपूर्व सैनिक एकता मंच के सदस्यों के इलावा स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

123
8172 views