
रामजीपुरम में आदर्श नवदुर्गा पूजा समिति का भूमि पूजन सम्पन्न
रामजीपुरम में आदर्श नवदुर्गा पूजा समिति का भूमि पूजन सम्पन्न
26 वर्षों से लगातार हो रहा आयोजन, कोलकाता के कारीगर कर रहे पंडाल निर्माण
प्रतापगढ़।
रामजीपुरम , देवकली रोड स्थित आदर्श नवदुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में 26 वर्षों से निरंतर आयोजित किए जा रहे भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन आज विधि-विधान से सम्पन्न हुआ।
भूमि पूजन कार्यक्रम में समिति पदाधिकारियों, श्रद्धालुओं और गणमान्य नागरिकों ने माता रानी के जयकारों के साथ भाग लिया। इसी के साथ कोलकाता के प्रसिद्ध कारीगर संजय द्वारा पंडाल निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पंडाल की कारीगरी अद्वितीय और आकर्षण का केंद्र होगी। नवरात्र के दौरान भक्तों को भव्य एवं दिव्य वातावरण का दर्शन होगा।
कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालुओं ने कहा कि रामजीपुरम की यह परंपरा पूरे जिले में विशेष पहचान रखती है और हर वर्ष यहाँ की सजावट और भक्ति वातावरण देखने लायक होता है।
समिति ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे नवरात्र महोत्सव के दौरान इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।