logo

परिषदीय शिक्षकों को TET अनिवार्यता से मुक्त करने की मांग, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

परिषदीय शिक्षकों को TET अनिवार्यता से मुक्त करने की मांग, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया। इस ज्ञापन में परिषदीय शिक्षकों को TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की अनिवार्यता से मुक्त करने की मांग की गई है।

संघ का कहना है कि लंबे समय से सेवा दे रहे शिक्षकों से दोबारा TET उत्तीर्ण कराने की शर्त अनुचित है। वर्तमान में कार्यरत शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं और वर्षों से लगातार अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में उन पर TET की बाध्यता थोपना न केवल अमानवीय है बल्कि शिक्षकों का अपमान भी है।

ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से ज़िला मंत्री प्रफुल्ल सिंह, कोषाध्यक्ष मो. आमिर, ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव प्रसाद, वशिष्ठ तिवारी, अविनाश यादव, अभिषेक समेत अन्य शिक्षक व पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष सुशील कुमार मिश्र ने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र ही इस पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो आंदोलनात्मक कदम उठाने पर भी विचार किया जाएगा।

84
5989 views