logo

रक्सौल विधानसभा में आरएलजेपी पारस गुट अध्यक्ष का आगमन

रक्सौल।
रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में आरएलजेपी पारस गुट पार्टी के अध्यक्ष का आगमन तय हो गया है। आगामी 12 सितंबर को रक्सौल के GDS स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी संभावित विधायक प्रत्याशी बिजुल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष के आगमन से रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज होगी। इस मौके पर मुख्य रूप से मुन्ना आर्य, प्रमोद ठाकुर, विजय सिंह, राजन कुमार, विपिन कुमार, राजा कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टिंग दीपक कुमार
Bihar Crime News Digital Desk

#raxaulborder #citylife #newstoday #day

15
273 views