logo

प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृत होने के बावजूद नहीं बनाया मकान नगर निगम द्वारा हितग्राहियों की भूमि जमीन राजसात कर नोटिस चस्पा कर की गई

प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृत होने के बावजूद नहीं बनाया मकान नगर निगम द्वारा हितग्राहियों की भूमि जमीन राजसात कर नोटिस चस्पा कर की गई कार्यवाही

बुरहानपुर — प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 अंतर्गत स्वीकृत सूची के अंतर्गत 235 स्वीकृति हितग्राहीयो को प्रथम किस्त की राशि प्रदान की गई थी परंतु उनके द्वारा उक्त राशि का उपयोग नहीं किया गया वह मकान का कार्य चालू नहीं किया गया था नगर निगम द्वारा इन्हें पूर्व में नोटिस एवं RRC के द्वारा कार्य प्रारंभ करने की सूचना प्रदान की गई थी परंतु आज दिनांक तक 235 हितग्राही द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया ।
जिसके विरुद्ध आज दिनांक 09 सितंबर 2025 को शहर के वार्ड गुलाबगंज एवं गांधी कॉलोनी में हितग्राहियों की भुमि जमीन राजसात की कार्यवाही की गई है ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया था. ऐसे में नगर निगम ने लोगों को राशि का आवंटन किया था. पहले राशि आवंटित होने के बावजूद भी कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने अभी तक भी मकान बनाना शुरू नहीं किया है. नगर निगम ने अब ऐसे लोगों को पर कार्रवाई की गई हैं जिन हितग्राहियों द्वारा मकान नहीं बनाया या राशि निगम को नहीं लौटाई उनमें ,रईसा बैग,आसिफ बेग,नसरीन बानो
,शेख फरीद शेख राशिद,रामबाई जंगाले आदि लोगो पर निगम द्वारा कार्यवाही की गई है
नगर निगम का कहना है कि हितग्राही मकान बनाए नहीं तो नगर निगम में यह राशि जमा कर दे. नहीं राशि जमा करने पर नगर निगम संपत्ति कुर्की की करवाई करेगी.
नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमने शहरी क्षेत्र में भी पात्र हितग्राहियों को राशि का आवंटन किया था. लेकिन अभी 235 हितग्राही ऐसे चिन्हित हुए हैं जिन्होंने अभी तक मकान बनाना शुरू नहीं किया है. उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर अब ऐसे हितग्राहियों से हम राशि वापस लेने की कार्रवाई कर रहे हैं.उन्हें नोटिस भी दिए गए थे इसके बावजूद भी उनके द्वारा ना मकान का कार्य चालू किया न राशि जमा की तो हम वसूली की कार्रवाई करेंगे. इस आदेश के बाद से प्रधानमंत्री आवास योजना के अब पैसे लेने वाले हितग्राहियों की खैर नहीं है उनकी संपत्ति कुर्की के कार्रवाई भी की जाएगी
कार्यवाही के दौरान सहायक यंत्री गोपाल महाजन शुभम जायसवाल राजपति यादव,उमर आरिफ निगम कर्मचारी उपस्थित थे

0
581 views