logo

कौच तहसील बिलोक के ग्राम पंचायत घुसिया के तलाब पर अतिकिमण ओर गन्दगी से मलामल काई साल से साफ़ सफाई नही हुई है जनबर भी नही पी सकते पानी

बिलोक कौच के ग्राम पंचायत घुसिया मे तलाब बता रहे हैं बिकास कार्य घुसिया गांव में दो तलाब बने हैं लेकिन दोनो ही गन्दगी ओर बदहाली मे हे लोगो का कहना है कि काई साल से साफ़ सफाई नही हुई है और गन्दगी तो इतनी हे की हिसाब नही लागाया जा सकता है घास झाड़ ओर पूरे पानी में इतनी घास हे की कोई फस जाए तो मरना निश्चित हे प्रधान सचिव रोजगार मित्र बीडीयो साब से कहा तो बजट आवंटन नही हुआ गांव बालो ने आज उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर तालाब साफाई ओर अबेध कब्जा से मुक्त कराने का निबेदन किया

31
414 views