logo

श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा को रामलीला महोत्सव कांधला के लिए दिया निमंत्रण

लखनऊ/मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट (रजि०) मथुरा के अध्यक्ष एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह प्रकरण के मुख्य वादी आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज जी ने बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात कर श्री कृष्ण जन्मभूमि मुद्दे पर चर्चा की और उन्हें पश्चिम उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध परंपरागत श्री रामलीला महोत्सव, कांधला (जनपद शामली) के लिए आमंत्रित किया। उपमुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान की।

इसी क्रम में ट्रस्ट ने नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा को महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन व वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होने पर अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें भी श्री रामलीला महोत्सव कांधला के लिए आमंत्रित किया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री श्री दीपक शर्मा, गढ़ी पुख्ता चेयरमैन श्री अंकुज कुमार, रामलीला ट्रस्ट के मंत्री श्री गौरव चौधरी एवं श्री श्रेष्ठ पाराशर उपस्थित रहे।

24
906 views