logo

सिरसा में फर्जी नंबर प्लेट का खेल! अजमेर की बंद पड़ी बाइक पर हरियाणा में चालान, मालिक परेशान


केकड़ी (अजमेर)/सिरसा।
अजमेर जिले के केकड़ी निवासी युवक की गाड़ी नंबर RJ14KK2512 पर हरियाणा ट्रैफिक पुलिस, सिरसा ने 06 सितंबर 2025 को चालान काट दिया। चालान में दर्ज है कि बाइक Talwara Khurd, सिरसा (हरियाणा) में पकड़ी गई और HSRP/नंबर प्लेट उल्लंघन के चलते ₹500 का जुर्माना लगाया गया।

गाड़ी मालिक के भाई ने बताया कि यह बाइक तो पिछले एक महीने से बंद पड़ी है और चलाने वाला यहां नहीं ऐसे में उसका हरियाणा पहुंचना असंभव है। उनका आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बाइक का नंबर क्लोन कर रखा है और फर्जी वाहन चला रहा है।

परिवार ने इस मामले में नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ-साथ सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए सिरसा कंट्रोल रूम को भी सूचना दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस तरह फर्जी नंबर प्लेट पर चालान होते रहे तो निर्दोष वाहन मालिकों को बेवजह परेशानी उठानी पड़ेगी। उन्होंने मांग की है कि ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग ऐसे मामलों की गहराई से जांच कर वास्तविक दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें।

26
637 views