logo

कटरा मेदनीगंज में अंडरपास निर्माण की मांग, लोगों ने बताई मजबूरी

कटरा मेदनीगंज में अंडरपास निर्माण की मांग, लोगों ने बताई मजबूरी

प्रतापगढ़। नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज के वार्ड नं. 4 के सभासद पवन कुमार सिंह ने क्षेत्र की जनता की ओर से एक बड़ी समस्या को जिलाधिकारी के सामने रखा है। उन्होंने बताया कि एनएच मार्ग से जुड़े इस इलाके में अंडरपास की व्यवस्था न होने से स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

सभासद ने कहा कि वर्तमान में सहायक नहर के पुल के नीचे का रास्ता बंद कर दिए जाने के कारण क्षेत्र के लोगों को बाजार, स्कूल-कॉलेज, मंदिर और मेलों तक जाने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। खासतौर पर आसपास के गांवों—देवकली, खजोहरी, अत्रजंगंज, संतोषी, धामपुर, घाघमऊ, रामपुरक समेत कई कस्बों के लोगों की आवाजाही पर इसका गहरा असर पड़ रहा है। प्रतिदिन हजारों लोग इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अंडरपास न होने से लोगों को खासी दिक्कत होती है।

सभासद ने किसानों की समस्या पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि मंडी तक अपनी उपज ले जाने में किसानों को काफी परेशानी होती है। वहीं, खेतों की तरफ जाने के लिए भी ग्रामीणों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। यह समस्या केवल किसानों की ही नहीं है, बल्कि आम विद्यार्थियों, श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों तक को प्रभावित कर रही है।

उन्होंने बताया कि इस मार्ग से लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, धार्मिक स्थल और बाजार तक पहुँचते हैं। कई बार एम्बुलेंस या आपातकालीन वाहन को भी रास्ते की दिक्कतों से जूझना पड़ता है, जिससे जनजीवन और अधिक प्रभावित होता है।

सभासद पवन कुमार सिंह ने जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से मांग की है कि क्षेत्रवासियों की कठिनाइयों को देखते हुए जल्द से जल्द एनएच मार्ग पर अंडरपास का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि अंडरपास बन जाने से न सिर्फ लोगों की आवाजाही सुगम हो जाएगी बल्कि किसानों और विद्यार्थियों के साथ-साथ आम जनता को भी बड़ी राहत मिलेगी।

24
1908 views
1 comment  
  • Imtiyaj Khan

    Good work by aima Media