logo

नेपाल में उग्र विद्रोह: राजनीतिक अस्थिरता, बेरोजगारी और अभिव्यक्ति पर अंकुश बने मुख्य कारण


काठमांडू। नेपाल में जारी विद्रोह और उग्र विरोध के पीछे राजनीतिक अस्थिरता, बेरोजगारी और जनता की आवाज़ दबाने जैसे कई कारण सामने आ रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि लंबे समय से स्थायी सरकार न बन पाने और भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी होने से आम जनता में असंतोष बढ़ता चला गया।

युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, तथा विकास योजनाओं का असमान वितरण भी इस असंतोष को हवा देने में अहम साबित हुआ। हाल ही में सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय जनता के लिए आखिरी चोट साबित हुआ, जिससे विरोध तेज हो गया।

जातीय असमानता और हाशिए पर धकेले गए समुदायों की आवाज़ दबाए जाने से समाज में अलगाव की भावना गहरी हो गई है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए तो यह विद्रोह और व्यापक रूप ले सकता है।

6
304 views