logo

राजस्थान में शिक्षक पर शादी का वादा करके दुष्कर्म का आरोप

राजस्थान में चामू ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल की छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है । इस मामले में पुलिस में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। मामला 25 अगस्त का बताया है। शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद स्कूल में कानाफूसी से मामला प्रशासन के संज्ञान में आया। जांच रिपोर्ट के अनुसार शिक्षक ने भी पूरी घटना को स्वीकारा है। पूरी घटना की सारी बातें शिक्षा विभाग ने अपने रिकॉर्ड में रख ली हैं।
इससे पहले सीबीईओ चामू, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय ने मामले की जांच कर रिपोर्ट दी। इसके बाद अध्यापक महेंद्र को एपीओ किया गया था। डीईओ प्रारंभिक मुख्यालय कमलेश कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को उसे निलंबित कर दिया। सीबीईओ शंभूसिंह जोधा ने कहा कि विभाग प्रयास कर रहा है, ताकि पुलिस में भी मामला दर्ज हो। हालांकि स्कूल में मामला उछलने पर अधिकारियों ने ही अपने स्तर पर इसकी छानबीन की और घटना बाद में सही साबित हुई है। मामले के अनुसार आरोपी शिक्षक ने 25 अगस्त की रात 12 बजे छात्रा को अपने रूम पर बुलाया। उसे झांसा दिया कि हम सिर्फ बातें करेंगे। बातों के बीच उसने छात्रा को फुसलाने की कोशिश की। छात्रा ने इनकार कर दिया। इस पर शिक्षक ने कहा कि हम बाद में शादी कर लेंगे। मम्मी-पापा को मना लेंगे। मैं तुम्हें पढ़ाऊंगा।' यह सब कहते हुए उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। परेशान छात्रा ने रात 3 बजे उसे घर छोड़ने को कहा। शिक्षक महेंद्र ने छात्रा को घर भी छोड़ा।

0
0 views