logo

ब्रेकिंग न्यूज़ इन्दौर से इंजिनियर विनय निरंजन व उनकी मां और छोटे भाई द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट मामला दर्ज कर दिया गया विवेचना शुरू कर दी

ब्रेकिंग न्यूज मामला इन्दौर का विनय निरंजन एक प्राइवेट इंजिनियर जो मार्केटिंग का काम करता है की शादी तीन माह पहले हुई थीं जो विनय निरंजन उरई का रहने वाला है जो कि शादी ललितपुर से हुईं थी और जब विनय निरंजन अपनी ससुराल अपनी पत्नी को लेने गया तो विनय निरंजन की पत्नी के माता पिता ने अपने रीति रिवाज से बिदाई से भेजा था और जब विनय निरंजन अपने घर इन्दौर में पहुंचे इसके बाद उन लोगों ने प्लान बनाया और एक साथ मिलकर मारपीट की तब विनय की पत्नी ने अपने भाई को फोन किया तो उनका भाई तुरन्त पहुंचा और अपनी बहन को ले कर आ गया और वहां के पुलिस स्टेशन हीरानगर में एफआईआर दर्ज कराई गई है

47
2309 views