logo

किराना व्यापारी को मिली होम डिलीवरी की अनुमति


होशंगाबाद जिले की बनखेड़ी तहसील के नगर व्यापारी संघ को थाना प्रभारी ने शर्तों के आधार पर जताई होम डिलीवरी की सहमति
बनखेड़ी नगर में  आज बजरंग दल चौराहे पर कोविड19 गाइडलाइन लाइन का पालन कर किराना व्यापारी संघ के साथ थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने दोपहर 12बजे बैठक कर सभी किराना व्यापारियों एवं फल विक्रेताओं को समझाइश देकर अपनी शर्तों के आधार पर सुबह 8 बजे से 11बजे तक 3घंटे दुकान खोलने की शर्त पर होम डिलीवरी की अनुमति दी।

थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने जिन किराना दुकानों  को अधिकारियों द्वारा सील किया गया था उन दुकानों को शर्तों के आधार पर खुलवाने की अनुमति एसआई राहुल डाबर को दी ।

बनखेड़ी नगर में लाक डाउन खुलने की स्थिति पर थाना प्रभारी ने बताया अगर इसी तरह कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आती रही तो शासन के निर्देश अनुसार लाक डाउन खुलने की उम्मीद की जा सकती हैं।

थाना प्रभारी बनखेड़ी एवं राजस्व विभाग नगर परिषद बनखेड़ी द्वारा लोगों को लगातार मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस की समझाइश दी जा रही है तथा नगर में सतत् निगरानी कर रहे हैं। तथा कोरोना कर्फ्यू का पालन न कराने वालोें पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है ।

66
14647 views
  
12 shares