logo

पैक्स अध्यक्ष ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया।


रामा शंकर चौबे/कैमूर-मंगलवार को भभुआ प्रखंड के सिकठी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजू पटेल ने सिकठी पंचायत मे नशामुक्ती अभियान चलाया।
पैक्स अध्यक्ष ने बताया की कुछ दिनों से पंचायत मे लगातार नशीले पदार्थों का सेवन तथा खरीद फरोख्त किया जा रहा है जिससे युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है। साथ ही पंचायत मे नशा के सेवन के कारण कुछ युवकों के द्वारा राहगीरों से मारपीट एवं छिनईती की घटनाओं को करने का मामला भी लागातार प्रकाश मे आ रहा था। जिससे समाज मे काफी खराब संदेश पहुच रहा था। जिसको लेकर पंचायत के ग्रामीणों के सहयोग से नशामुक्ती अभियान चलाकर पंचायत मे एक संदेश देने का निर्णय लिया गया।
आगे उन्होने बताया की पंचायत मे नशा को बढावा देने वाले लोगों को एक सप्ताह पूर्व सुचना दे दिया गया है की नशीले पदार्थ की खरीद बिक्री बंद कर दे अन्यथा उनपर कानूनी कारवाई कराने के लिए विवश होंगे। आज से इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। उम्मीद है की आने वाले समय मे हमारा पंचायत पूर्णत नशामुक्त होगा।
मौके पर पहुंचें भभुआ अंचलाधिकारी पुरूषोत्तम कुमार,भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं मद्द निषेध विभाग की टीम ने इस मुहिम को सफल बनाने का आश्वासन दिया।

0
8 views