logo

सी.पी. राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति।

नई दिल्ली। आज सम्पन्न हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने कुल 452 वोट प्राप्त कर विपक्षी INDIA गठबंधन के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को पराजित किया। रेड्डी को 300 वोट मिले।

इस परिणाम के साथ ही सी.पी. राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। उपराष्ट्रपति का पद देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद माना जाता है। वे राज्यसभा के सभापति भी होंगे और आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रपति का कार्यभार भी संभाल सकते हैं।

NDA खेमे में राधाकृष्णन की जीत को लेकर उत्साह का माहौल है, वहीं विपक्षी दलों ने भी लोकतांत्रिक परंपरा का सम्मान करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं।

53
1694 views