logo

रेवाड़ी : ग्राम पंचायत चौकी नंबर दो में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निर्माण कार्य तेज़ी पर, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप यादव के लंबे प्रयासों के बाद शुरू

रेवाड़ी, संवाददाता | कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव चौकी नंबर दो में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केंद्र) की बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। वर्ष 2024 में इस प्रोजेक्ट के लिए 55.50 लाख रुपये का बजट मंजूर हुआ था, लेकिन निर्माण कार्य करीब एक साल तक लंबित रहा।

गांव के सामाजिक कार्यकर्ता संदीप यादव (समाजसेवी व जिला समर्पण संयोजक रेवाड़ी) और पंचायत चौकी नंबर दो ने वर्ष 2022 से लगातार इस कार्य को पूरा करवाने के लिए संघर्ष किया। अनेक बार विभागीय चक्कर लगाने के बाद अब उनकी मेहनत रंग लाई है।

निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। इसके लिए सभी ग्रामवासियों और संदीप यादव ने जनप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, कोसली विधायक अनिल यादव, पूर्व सीएमओ डॉ. सुरेंद्र यादव, निर्माण अधिकारी नवल सिंह, पूर्व विधायक लक्ष्मण यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, पूर्व पार्षद अमित यादव, लोक निर्माण विभाग के सतेंद्र श्योराण और रेवाड़ी टाइम्स न्यूज़ का आभार जताया है।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संदीप यादव ने विधायक अनिल यादव को पुष्प भेंट कर धन्यवाद दिया और भविष्य में चौकी नंबर दो के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।

ग्रामीणों का कहना है कि इस बिल्डिंग निर्माण से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा और आसपास के नांगल व कुमरोधा गांव के हजारों लोगों को भी लाभ मिलेगा। वहीं इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहतर होगी।

ग्रामवासी पुनः रेवाड़ी टाइम्स न्यूज़ का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस जनहित मुद्दे को मुखरता से उठाया और इसका समाधान करवाने में सहयोग किया।
#ChaukiNo2 #KosliVidhansabha #AyushmanAarogyaMandir #SubHealthCentre #Rewari #RewariUpdate #SandeepYadav #AnilYadav #NayabSinghSaini #AartiRao #Kosli #HaryanaNews #GraminVikas #HealthCentre #RewariTimesNews #PublicDemand #VikasKeKadamm

1
170 views