logo

खोल के पहाड़ पर स्थित बाबा भैरुनाथ के ऐतिहासिक किशन कुंड धाम का मेला भव्य रूप से संपन्न; कबड्डी में बलवाड़ी और बधराना ने मारी बाज़ी।

कुंड (रेवाड़ी) | क्षेत्र के गांव खोल (रेवाड़ी) के ऐतिहासिक पहाड़ पर स्थित पवित्र किशन कुंड धाम में रविवार, 07 सितम्बर 2025 को श्री श्री 1008 सिद्ध बाबा भैरुनाथ जी महाराज मेले एवं खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। धार्मिक श्रद्धा और खेलों के उत्साह से सराबोर इस आयोजन में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

मेले की शुरुआत बाबा भैरुनाथ जी महाराज की पूजा-अर्चना और भव्य जागरण के साथ हुई। श्रद्धालुओं ने भक्ति-भाव से दरबार में हाजिरी लगाई और रातभर चले भजन-कीर्तन का आनंद लिया। अगले दिन विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कबड्डी प्रतियोगिता ने भी पूरे क्षेत्र का ध्यान खींचा। 50 किलोग्राम वर्ग में बलवाड़ी की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि खोल की टीम उपविजेता रही। विजेताओं को क्रमशः इक्यावन सौ रुपये और इकत्तीस सौ रुपये की इनामी राशि प्रदान की गई। इसी तरह 65 किलोग्राम वर्ग में बधराना की टीम ने बाज़ी मारी और प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि खोल की टीम दूसरे स्थान पर रही। बधराना को पंद्रह हजार रुपये और खोल को ग्यारह हजार रुपये की इनामी राशि देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के दांव-पेंच देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वातावरण गूंजता रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सतपाल सिंह चौहान (राणाजी, बलवाड़ी), श्री विजयपाल बैरियर (मनेठी), श्री रविन्द्र हाथी (सरपंच माजरा) और श्री आज़ाद सिंह नान्धा (पूर्व जिला पार्षद, रेवाड़ी) मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और आयोजन समिति की सराहना की।

मेले के दौरान धार्मिक आस्था और खेल भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला। आयोजन समिति व ग्राम पंचायत खोल ने सभी आगंतुकों, श्रद्धालुओं, खिलाड़ियों और अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
#KishanKundDham #BabaBhairunath #KholRewari #Mela2025 #Kabaddi #Balwadi #Badharana #ReligiousFaith #SportsSpirit #BhajanKirtan #Rewari #FaithAndSports #MelaNews #HistoricalShrine

21
790 views