logo

जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया पड़री गाँव में राजकीय हाईस्कूल के हेतु स्थल का निरीक्षण

म्योरपुर-सोनभद्र। म्योरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पड़री मे जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह ने हाईस्कूल खोले जाने को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। बताया की पड़री गाँव के बराईडाड़ टोले मे जल्द ही राजकीय हाईस्कूल का निर्माण किया जाऐगा उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि जमुना यादव ने बताया की इस पिछड़े सुदूर क्षेत्र मे कक्षा आठ तक विद्यालय था। कक्षा 8 के बाद पढ़ाई करने के लिए बच्चों को बाहर जाना पड़ता हैं। गाँव मे ही अब हाई स्कूल खुल जाने से बच्चों काफ़ी आराम हो जायेगा। गाँव मे ही विद्यालय खुलने की सूचना मिलने से ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल है इस मौके पर सुभाषचन्द्र यादव,अशोक यादव, विरेन्द्र यादव,दिनेश यादव, दीनबंधु नेता, जितेंद्र विश्वकर्मा, अशर्फी लाल,राम अवध ,निर्मल कन्नौजिया, कृष्ण गोविन्द, विश्वनाथ गुप्ता,भोलाराम गुप्ता,रामकेश ,आशीष दयाल, राम सुन्दर, राज बली, श्याम बिहारी, गंगा खरवार आदि लोगों ने बताया कि पड़री ग्राम पंचायत में स्थित बराईडाड़ गांव के मध्य में है यहां विद्यालय खुल जाने से तेन्हुनिया ,गड़िया, चपरा, कारीडाड़, खन्ता, कमरीडाड़ के बच्चे भी आसानी से आकर शिक्षा ग्रहण कर सकते है जिला विद्यालय निरीक्षक के उच्च प्रा०वि० बराईडाड़ व कमरीडाड़ विद्यालयों का भी निरीक्षण किया तथा स्कूली बच्चों व उपस्थित ग्रामीणों से शिक्षा व्यवस्था सम्बंधी पूछताछ भी की गई।

322
10588 views