
पाली में हिन्दू शंखनाद को लेकर सोशल मीडिया वर्करों की बैठक आयोजित।
हिन्दू शंखनाद को लेकर सोशल मीडिया वर्करों की बैठक।
#घेवरचन्द_आर्य_पाली
पाली मंगलवार 9 सितम्बर। विश्व हिन्दू परिषद के 21 सितम्बर को होने वाले हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम की पहुंच आम जन के मोबाइल तक सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया वर्करों की बैठक मंगलवार को सिखवाल समाज भवन में आयोजित हुई। जिसमें पाली शहर के रहने वाले यूट्यूबर, कंटनेट राइटर, फेसबुक एवं इस्टाग्राम पेज चलाने वाले, सोशल मीडिया वर्कर सम्मिलित हुए।।
बजरंग दल राष्ट्रीय सह संयोजक किशन प्रजापत, ने सोशल मीडिया वर्करों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में किसी भी कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया बहुत बड़ी ताकत है। महाकुम्भ मे जिस तरह सोशल मीडिया पर माहौल बना था उसी प्रकार से हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम की हिंदुत्व को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल बनाना होगा ।
प्रांत सह प्रचार प्रसार प्रमुख नरेश बोहरा ने संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार हो, हर हिन्दू के मोबाइल में इसकी पहुंच बने और कार्यक्रम का हर हिन्दू हिस्सा बने। पाली शहर के सभी सोशल मीडिया बन्धु इस कार्यक्रम को भव्य बंनाने मे सहयोग प्रदान करे जिससे यह प्रेरणादायक और भव्य बने।
जिला प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि बैठक में पाली शहर के सोशल मीडिया प्रतिनिधि, बजरंग दल राष्ट्रीय सह संयोजक किशन प्रजापत, प्रान्त सह प्रचार प्रसार प्रमुख नरेश बोहरा, दुर्गावाहिनी प्रांत संयोजिका विनीता तनवानी, जिला मंत्री बाबूलाल कुमावत, केलाश कुमावत, वीरेन्द्र भाटी, पुजा सीरवी, मनोहर माली, अनुराग, हितेश व्यास, प्रवीण शर्मा, राजन प्रजापत, मुकुल चारण, यश बारिया, सुभम राजपुरोहित, गौरव शर्मा, प्रवीण मेवाड़ा सहित कई सोशल मीडिया वर्कर कार्यकर्ता मौजूद रहे।