logo

SBF सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर ने पंजाब में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया :

पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के Rehabilitation के लिए Society For Bright Future के सेक्रेटरी जनाब शफी मदनी साहब (Also Secretary Jamat-islami-hind) और दूसरे ज़िम्मेदारान बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, SBF व JIH पंजाब पहले दिन से राहत रसानी के लिए प्रयासरत हैं, पूरे जायज़े के बाद उचित तरीके से Rehabilitation पर काम शुरू किया जाएगा।
यहां अंधाधुंध व बेतरतीब काम नहीं किया जाता बल्कि बहुत सुसंगठित तरीके से किया जाता है, तभी करप्शन, कालाबाजारी से बचकर पात्र पीड़ितों तक पहुंचा जा सकता है।

मेवात ने पंजाब के लिए जो कुछ किया है वो जहां एक तरफ अत्यंत सराहनीय व बेमिसाल कार्य है वहीं दूसरी ओर असंगठित, अनप्लान्ड, बिना सर्वे व जज्बात में बहकर उठाया गया क़दम है और बदकिस्मती से किसी ने भी सही मार्गदर्शन नहीं किया, परिणामस्वरूप कालाबाजारी, अपात्र लोगों तक राहत रसानी, भरे ट्रक वापस आना, राहत सामग्री को गुरुद्वारों में दे आना तथा कुछ के द्वारा आपदा में अवसर तलाशने की शिकायतें पहले दिन से रही हैं, लेकिन इस सबके बावजूद भारत के मुसलमानों विशेष रूप से मेवात ने झूठे देशभक्तों के मुंह पर तमाचा मारा है जो इस आपदा में दूर दूर तक नज़र नहीं आए, खुदा इसके सकारात्मक परिणाम निकाले और सहयोग करने वालों को अज्र दे और अगेडियों तथा इस क़ौम को सुसंगठन का शुऊर अता फरमाए

82
7599 views