logo

सुमाहिता स्किल शिक्षण संस्थान को NCVET (MEPSC) से मान्यता” मिलने पर स्टाफ को मिठाई खिलाकर दी बधाई।

सुमाहिता स्किल शिक्षण संस्थान को NCVET (MEPSC) से मान्यता” मिलने पर स्टाफ को मिठाई खिलाकर दी बधाई।

हनुमानगढ़।✍️ मदनलाल पण्डितांवाली।

सुमाहिता स्किल शिक्षण संस्थान ने शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। संस्था को MEPSC और NCVET से प्री-प्राइमरी टीचर कोर्स, योगा ट्रेनर कोर्स, और ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स में मान्यता प्राप्त हुई है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के अवसर पर संस्था के निदेशक पंकज बारवासा ने शिक्षण संस्थान के समस्त स्टाफ को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मान्यता न केवल संस्थान के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह छात्र-छात्राओं के करियर और कौशल विकास के लिए भी अत्यंत लाभकारी होगी। सुमाहिता स्किल शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं अब सरकारी मान्यता प्राप्त डिप्लोमा और सर्टिफिकेट हासिल कर सकेंगे, जो उनके रोजगार और करियर के अवसरों को और मजबूत बनाएगा। संस्था अपने छात्रों को आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं, अनुभवी प्रशिक्षक और करियर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर स्टाफ ने संस्थान की उपलब्धि का जश्न मनाया और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर रमेश कटारिया, संस्था प्रभारी राजेश बारवासा,अमनकौर, मनदीप कौर, सुभाष चन्द्र, विकास कुमार, आदि मौजूद रहे

13
1376 views