logo

नपा भाटापारा नाली निर्माण कार्य मे लापरवाही, ठेकेदार को नोटिस......

नाली निर्माण कार्य में लापरवाही , ठेकेदार को नोटिस

भाटापारा : - सूत्रों से जानकारी अनुसार 15 वें वित्त आयोग मद अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 25 सेंट मैरी स्कूल के सामने में चर्च से लेकर रेलवे क्रासिंग तक लाखों रुपया का लगभग 130 मीटर आरसीसी नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है ।उक्त कार्य में नाली के बाजू में भराई कार्य चरण दर चरण किया जाना था , किंतु मेसर्स निरव ट्रेडर्स ठेकेदार द्वारा भराई कार्य एक साथ कर दिया गया । मुरम के भार और बारिश के कारण अत्यधिक दबाव पड़ने से निर्माण कार्य पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया । जिस से ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही उजागर हो रही है ।


उक्त निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बढ़ते जाने के कारण नगर पालिका परिषद भाटापारा द्वारा मेसर्स नीरव ट्रेडर्स ठेकेदार भाटापारा को नोटिस भी जारी कर दिया गया है । एवं उक्त निर्माण को पुनः करवाने हेतु निर्देशित किया है ।जैसा कि ज्ञात रहे कुछ महीने पूर्व खबर प्रकाशित किया गया था कि नहर किनारे बन रहे नाली निर्माण के कारण बिजली विभाग द्वारा लगाए गए पोल ( खम्बे ) भी इससे प्रभावित हो कर गिर चुके हैं । जिसे नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा संज्ञान में लेते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कार्य को मजबूती से करने हेतु ठेकेदार एवं नगर पालिका अधिकारी को को आदेश दिया था । इसके बावजूद ठेकेदार और नगर पालिका परिषद की कार्य पद्धति पर घोर लापरवाही उजागर हो रही है , यदि समय रहते उक्त ठेकेदार और अधिकारियों पर उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो किसी भी बड़े दुर्घटना की आशंका को नकारा नहीं जा सकता ।

12
5732 views