logo

*अलीगढ़* *दीवारें भी बोलती हैं हेमलता की कक्षा की*

एक सकारात्मक कक्षा वातावरण छात्रों को सुरक्षित, प्रेरित और सक्रिय महसूस कराता है। ऐसी ही कक्षा है प्राथमिक विद्यालय मुकंदपुर की सहायक अध्यापिका हेमलता गुप्ता की। हेमलता बिना लागत के कम निवेश में बच्चों के लिए शैक्षिक सामग्री तैयार करती है, जो कि बच्चों की सीखने की क्षमता को बढ़ा कर उनकी समझ को मजबूत बनाते हैं। इनकी कक्षा की एक दीवार भाषा की समझ विकसित करती है तो दूसरी दीवार गणित की बारीकियों को बताती हैं। तीसरी दीवार बच्चों को अंग्रेजी में फल, सब्जी, रंगों, दिन, महीनों की याद कराती हैं। चौथी दीवार पर पुराने बैनर के बैक पर बनी बर्थडे ट्रेन बच्चों को बहुत ही भाती है,जिस पर सभी बच्चों के फोटो भी लगे हुए हैं।
हेमलता ने गर्मियों की छुट्टियों में नई कक्षा के लिए लगभग 50 TLM बनाए। जिनसे बच्चों को निपुण बनाने एवं भाषा को रुचिकर बनाने में सफलता हासिल की है।
हाल ही में अलीगढ़ कार्यक्रम में आए माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी के सम्मुख बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से हेमलता ने अपने शून्य निवेश नवाचार को प्रस्तुत किया।
यूनिसेफ द्वारा गतिविधि कलेंडर में इनकी बनाई *आओ रेल की करें सवारी* गतिविधि का चयन किया गया।
कठिन पाठ को रुचिकर व सरल बनाने के लिए हेमलता गुप्ता नित्य प्रति नए नए नवाचार करती हैं। इस क्रम में हेमलता द्वारा *निपुण ट्रेन, स्टोरी कार्ड,कॉमिक्स, गणित का जादुई पिटारा,ऑल इन वन कैलेंडर, लिप्पन आर्ट,स्वरचित बाल कविताएं, कहानी, नाटक* आदि नवाचार किए गए।
उनको *राज्य स्तरीय कॉमिक्स, कहानी सुनाओ, नाटक, शैक्षिक लघु फिल्म, आर्ट एंड क्राफ्ट, बाल कहानी लेखन, स्क्रिप्ट लेखन, पाठ योजना, ब्रज भाषा में कहानी* आदि पर राज्यस्तर
पर विजेता के रूप सम्मानित किया
गया है।

इनकी *कक्षा के बच्चों द्वारा अभिनीत नाटक राज्य स्तर पर* पुरस्कृत हुआ।
इनके द्वारा खाली माचिस की डिब्बियों द्वारा बनाए गए उपस्थिति क्राफ्ट द्वारा बच्चों का नामांकन एवं ठहराव में वृद्धि हुई।
शीघ्र ही ब्रज भाषा में उनकी स्वरचित कहानी और कविताओं की ऑडियो उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार हो रहे पॉडकास्ट में शामिल होंगी।
इनसे प्रेरित होकर अब कक्षा के बच्चे भी कविता और कहानी बनाने लगे हैं।
कला वीथिका में इनके द्वारा बनाई गई निपुण ट्रेन ने सभी के आकर्षण का केंद्र बनी। सम्माननीय शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह, आदरणीय bsa सर, श्रीमती विजया सिंह (जिला पंचायत) एवं विदेश से आए हुए अतिथि आदि के द्वारा निपुण ट्रेन की सराहना की गई।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड शामिल अंतरराष्ट्रीय काव्य संग्रह "भारत जानो" में इनके द्वारा रचित दोहा और चौपाई सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त जान गुल्लक, मेरे सपनों का भारत, शिक्षण अधिगम, हौसला आदि किताबों में इनके लेख, कविताएं, दोहे, चौपाई आदि छपी हैं।

*विशेष उपलब्धियाँ* -

*1.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूनिसेफ द्वारा गतिविधि कैलेंडर* के माह जून 2020 के अंक 21 में हमारे द्वारा बनाई गई गतिविधि "आओ रेल की करें सवारी" का चयन
*2.NCERT द्वारा काव्य गोष्ठी* में सम्मान पत्र
*3.राज्यस्तरीय कॉमिक्स प्रतियोगिता* में विजेता 2019 (SCERT)
*4.द्वितीय राज्य स्तरीय नाट्य प्रतियोगिता* में विजेता 2019-20 (SCERT)
*5.राज्यस्तरीय लघु शैक्षिक फिल्म प्रतियोगिता* में विजेता 2021- 22 (SCERT)
*6.चतुर्थ राज्यस्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता* में विजेता 2020- 21 (SCERT)
*7.चतुर्थ राज्यस्तरीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता* में विजेता (SCERT) 2020- 21
*8.राज्यस्तरीय बाल कहानी लेखन प्रतियोगिता* में विजेता (SCERT) 2022- 23
*9. राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट प्रतियोगिता* में विजेता (SCERT) 2024- 25
*10.राज्यस्तरीय ब्रज भाषा काव्य प्रतियोगिता* में विजेता 2022- 23
*11.राज्य हिन्दी संस्थान वाराणसी में स्वरचित 2 कहानी एवं 3 कविताएं की ऑडियो पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग*
*12.जनवरी 26- 2025 को कमिश्नर मेम द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्रशस्ति पत्र*
*13. शिक्षक दिवस पर DM सर द्वारा सम्मान*
*14.जनपद स्तर पर आयुष विभाग द्वारा योग पोस्टर* में प्रथम स्थान
*15.महिला सशक्तिकरण* सम्मान
*16.जनपद स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालयों* 2020- 21 में हमारे विद्यालय का चयन हुआ।
*17.अलीगढ़ मंडल में हमारे विद्यालय में प्रथम मंडलीय बाल वाटिका* की स्थापना
*18.स्व० श्री प्यारेलाल शर्मा स्मृति संस्थान द्वारा भाषण प्रतियोगिता* में प्रथम स्थान

9
988 views