Home
News Upload
About Us
Members
Committee
Join Us
Membership
Gallery
Profile Status
Edit Profile
Contact Us
About
Terms & Conditions
Contact
Home
About Us
Members
Committee
Join Us
Membership
Gallery
Profile Status
Edit Profile
Ravinder Jain, Hisar, Haryana (HR)
13/05/2021 01:18 PM
किसान आंदोलन दुष्कर्म मामले में नया मोड़, पुलिस को अहम सबूत सौंपने से पहले युवती का पिता लापता
कुछ दिन पहले किसान आंदोलन में टिकरी बॉर्डर पर पश्चिम बंगाल की युवती से गैंगरेप हुआ था। उसी मामले में अब एक नया मोड़ आया है। आपको बता दें की गैंगरेप पीड़िता के पिता पुलिस को बुधवार को अहम सबूत सौंपने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही संदिग्ध परिस्थिति में वह लापता हो गए।
हाल ही में वे कहाँ है इसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नही है। पुलिस का कहना है कि केस में सबसे अहम सबूत युवती का मोबाइल फोन उसके पिता के पास ही है।लेकिन बुधवार सुबह के बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया।
बताया जा रहा है कि बुधवार को कुछ लोगों की फोन पर पीड़िता के पिता से बातचीत हुई थी। इसमें उन्होंने कहा कि वह धरना स्थल पर नहीं हैं। वह किसी सुरक्षित स्थान पर हैं।इसके बाद से पीड़िता के पिता का फोन बंद आ रहा है। पुलिस टीम युवती के पिता की लोकेशन पता करने में जुटी है।
मामले की जांच कर रही एसआईटी के प्रभारी डीएसपी पवन वत्स का कहना है कि पीड़िता के पिता के गायब होने पर हैरानी है।पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद युवती का मोबाइल उनसे बार-बार मांगा, लेकिन वह हर बार कोई न कोई बहाना बना गए और फोन पुलिस को नही दिया।
गैंगरेप की शिकार युवती की 30 अप्रैल को बहादुरगढ़ के निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। उसकी मौत को कोविड-19 से हुई माना गया था। उसी दिन अस्पताल प्रबंधन ने युवती का सामान व मोबाइल उसके पिता को सौंप दिया था।
11 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में मिलने के बाद युवती आरोपियों से मोबाइल फोन से संपर्क में थी। इसके बाद 12 अप्रैल को ट्रेन में छेड़छाड़ की घटना व अन्य बातों के बारे में उसने अपने पिता को फोन पर ही जानकारी दी। आरोपियों के साथ हुई युवती की चैट मोबाइल में है।
वहीं, जब युवती को आरोपी कहीं लेकर जा रहे थे, तो संयुक्त मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव से भी बातचीत का रिकॉर्ड इसी फोन में है। पुलिस आरोपियों की व युवती की लोकेशन एक साबित करने के लिए फोन को अहम कड़ी मान रही है।
एसआईटी प्रभारी व डीएसपी बहादुरगढ़, पवन वत्स ने बताया कि पीड़िता के मोबाइल को खंगालने के बाद इस केस में काफी सहायता मिलती। अब पीड़िता के पिता कहां हैं, इसकी जानकारी जुटा रहे हैं। उन्हें तलाश कर पीड़िता का मोबाइल लिया जाएगा, ताकि प्राप्त जानकारियों के आधार पर जांच को और तेज किया जा सके।’
63
14683
views
40 shares