बहादरपुर इकाई में नवरात्रि के अवसर पर कवि सम्मेलन होगा।
बहादरपुर इकाई में नवरात्रि के अवसर पर कवि सम्मेलन होगा।
संवाददाता
भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश ✍️
बुरहानपुर जिले की प्रतिष्ठित एक मात्र संगीत एवं साहित्य सोसायटी की बहादरपुर ईकाई में प्रतिमाह गतिविधियों का सिलसिला लगातार चल रहा है,जिससे संस्था में नए सदस्य निरंतर प्रवेश प्राप्त कर रहे है एवं प्रशिक्षण भी ले रहे है।
बहादरपुर ईकाई के प्रमुख डॉक्टर प्रकाश पाटिल एवं नीलेश महाजन ने बताया कि आने वाली नवरात्रि के अवसर पर इकाई में 27सितंबर शनिवार को कवि सम्मेलन किया जाएगा साथ ही एक गरबा रास भी कराया जाएगा इस हेतु तैयारिया कर ली गई है,जिले के बाहर के साथ ही कुछ स्थानीय साहित्यकार कवियों का सम्मान भी किया जाएगा कार्यक्रम हेतु कुछ बुद्धिजीवी एवं गणमान्य एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है
संस्था शुभारंभ के बाद यह तीसरा बड़ा आयोजन किया जाएगा जिसका सभी को इंतजार है।