logo

चंदला में जैन समाज पर हमला – महिलाओं को पीटा, गोली मारने की धमकी

चंदला।
जैन समाज चंदला की शोभायात्रा के दौरान बीते रोज सोमवार को बड़ा बवाल खड़ा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर से लौटते समय संजय जैन पिता स्व. सुरेन्द्र जैन अपने परिवारजनों के साथ मिलकर समाजजनों पर अचानक हमला कर दिया और मारपीट की।

क्या है मामले की असली वजह:

संजय जैन और उसके परिवार को पहले ही जैन समाज के द्वारा समाज से निष्कासित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने मंदिर जी की जमीन हड़पी थी, जिसकी जानकारी नगरपरिषद और पुलिस को भी थी, उस विवाद के बाद से नगर परिषद में कार्यवाही के दौरान फर्जी नामांतरण को खारिज किया गया था। अब शोभा यात्रा के दौरान संजय जैन और उसके परिवार को श्री जी की आरती और पूजा करने का शौभाग्य मिला ,लेकिन समाज उनसे किसी भी प्रकार का दान या पैसे लेने से मना कर दिया गया क्योंकि उनको पहले ही समाज से निष्कासित कर दिया गया था, अब यहां से संजय जैन ने धमकी देना शुरू किया, इस दौरान जैन समाज के लोग और पुलिस विभाग के गार्ड भी मौजूद थे, जिसकी जानकारी समाज के लोगों ने दी है।

हमले के दौरान महिलाओं और युवतियों को भी निशाना बनाया गया। श्रीमती जूली जैन, कु. शानू जैन और कु. रानू जैन के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार किया गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हमलावरों ने गोली मारने की धमकी तक दे डाली।

समाज में गुस्सा

घटना के बाद पूरे जैन समाज में आक्रोश फैल गया है। समाजजनों का कहना है कि आरोपीगण लगातार मंदिर जाने वालों से विवाद करते हैं, गाली-गलौज और छेड़छाड़ उनकी आदत बन चुकी है। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है।

FIR दर्ज, लेकिन धाराएँ कम

“शोभायात्रा से लौटते समय हमला, गोली मारने की धमकी – FIR पर उठे सवाल”

पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने FIR तो दर्ज की, लेकिन समाजजनों का आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराएँ लगाई हैं जबकि गंभीर अपराध की धाराएँ जैसे –

307 (हत्या का प्रयास)

354B (महिलाओं से अभद्रता व हमला)

120B (षड्यंत्र)
जोड़ना आवश्यक था। समाज का कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। और भारतीय दंड संहिता की धारा 296,115(2),351(2),3(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर दी हैं।


समाज की चेतावनी

जैन समाज चंदला के अध्यक्ष विनय कुमार जैन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उचित धाराएँ जोड़कर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो समाजजन आंदोलन करने को विवश होंगे।

41
3682 views