
हंसमुख, जांबाज, मिलनसार*
*पत्रकार भैरू सिंह राठौड़ का निधन*
भीलवाड़ा 9 सितंबर (सोराज सिंह चौहान) राजस्थान सहित देश के विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े आसींद कालियास के रहने वाले जुझारू क्रियाशील पत्रकार भैरू सिंह राठौड़ पिता गणपत सिंह उम्र 50 का एक सड़क हादसे में निधन हो गया , निधन के समाचार से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर छा गई ।
बताया गया कि वह अपने ही गांव कालियास से 2 किलोमीटर दूर स्थित पेट्रोल पंप के निकट अपने मित्र हनुमान सिंह पुत्र जगदीश सिंह उम्र 40 साल के साथ बाइक पर कहीं जा रहे थे कि अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी टक्कर से घायल हुए दोनों को रायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पत्रकार भैरू सिंह राठौर को मृत घोषित किया गया और उसके अन्य घायल साथी हनुमान सिंह को उपचार के लिए भीलवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया ।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि आज प्रातः 9:30 बजे उनका अंतिम संस्कार गांव कालियास में ही किया जाएगा ।
उनके असामीयिक निधन पर जिला पत्रकार संघ एवं भीलवाड़ा प्रेस सोसायटी (रजि.) के समस्त सदस्यों ने उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित कर इस दुखद घटना पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है ।