logo

देवरिया ब्रेकिंग देवरिया सदर के जेल चौराहे के पास कल हुई दुर्घटना में युवक की मौत नाम शुभम मिश्रा रुद्रपुर मोड़ कके पास कालिका हांडी मीट का संचालक था

👉रोड पर गिरा गिट्टी बना मौत का कारण, अज्ञात वाहन की ठोंकर ने ले ली युवक की जान, दुकान से घर लौटते समय हुआ हादसा,

✍️ #देवरिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुभम मिश्रा 30वर्ष पुत्र जितेंद्र मिश्रा निवासी वार्ड नंबर 15, सोंदा बीती रात भटवलिया स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान जिला जेल व कुष्ठ सेवा आश्रम के पास रोड पर गिरे गिट्टी के वजह से एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

🔷हादसे में शुभम सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

6
148 views