मानवाधिकार संगठन -यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल भारत सवाई माधोपुर यूनिट ने पत्रकार एवं वरिष्ठजनों का किया सम्मान ।
मानवाधिकार संगठन -यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल भारत सवाई माधोपुर की टीम ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रणथंबोर रोड स्थित रिसोर्ट में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद् के जिलाध्यक्ष राजेश गोयल तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई जे डब्लू एफ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा थे । प्रदेश संयुक्त सचिव कैलाश सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में संगठन के कार्य के बारे में बताया। संगठन मानवाधिकार संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में कार्य करता है। इसके साथ बालिका शिक्षा, महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र विभिन्न कार्यक्रम करता आ रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेश गोयल ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ गणपत लाल वर्मा , महासचिव शुभम कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों को पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई।