
नौट
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटोदी में खण्ड स्तरीय हिन्दी पखवाडा प्रतियोगिता सम्पन
आज दिनांक 05-09-2025 को राजकीय माँडल संस्कृति वरिष्ट माध्यामिक विद्यालय पटौटी (0736) में हिन्दी पखवाडा एवं जनसंख्या शिम अभियान दो बन्ड सतरीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य श्री महेश कुमार की अध्यक्षता एवं खण्ड स्तरीय अधिकारीयो की देख रेख में किया गया। जिसमें लगभग 480 छात्र-क्षेत्राओं ने भाग लिया। उपयोक्त दोनों प्रतियोगिताओं में निम्न छात्र छात्राओं ने जाम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया:- (सूची संलग्न है)
खण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 11/09/2015 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस अवसर पर सभी BRP, ABRC शं माँ से वे मा विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य व खण्ड के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक प्रयाप उपस्थित रहे।
प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में अंग्रेजी प्रवक्ता श्री सुदीप कुमार, कला प्राध्यापक त्र्ती राजकुमार, हिन्दी -प्रवक्ता विजेन्द्र सिंह, राकेश कुमार प्रवक्ता भौतिकी, प्रवक्ता संस्कृत श्री पुलशन कुमार, प्रवक्ता गधित श्रीमती नीक, श्रीमती राजकुमारी प्रवक्ता बाणिज्य) व अन्य सदस्यों की विशेष भूमिका रही।