पत्रकार थल्ली ने मसीही नेता जतिंदर मसीह गौरव को दी धमकियाँ
पिछले दिनों मसीही पादरियों के विरुद्ध अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने पर पत्रकार थल्ली के खिलाफ, माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन और ग्लोबल एक्शन कमेटी के प्रधान जतिंदर मसीह गौरव द्वारा आधिकारिक तौर पर मुक़दमा दर्ज करवाया गया था।इसी कार्रवाई के बाद, पत्रकार थल्ली ने हद से ज़्यादा गिरावट दिखाते हुए अपने लोगों के माध्यम से जतिंदर मसीह गौरव को न केवल धमकियाँ दिलवाईं, बल्कि उनके खिलाफ बेहद भद्दी और अपमानजनक शब्दावली का प्रयोग भी किया।जतिंदर मसीह गौरव, जो हमेशा समाज सेवा और लोगों की भलाई के लिए खड़े रहते हैं, ने साफ़ कहा है कि उन्हें ऐसे डराने-धमकाने वाले हथकंडों से कभी चुप नहीं कराया जा सकता।यह घटना केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं है, बल्कि यह सच्चाई और न्याय के ख़िलाफ़ की गई एक नीच और असफल कोशिश है।