
केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने वर्चुअल हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया।
केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद् आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के अधीन नैदानिक चिकित्सा अनुसंधान एकक बुरहानपुर में दिनांक 08/09/2025 दोपहर 03:30 बजे वर्चुअल हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला का विषय "सरकारी कामकाज में हिन्दी भाषा का प्रयोग" रहा।
रिपोर्ट
भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश ✍️
उपरोक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ. मिर्ज़ा रेहान बेग यूनानी मेडिकल ऑफिसर बुरहानपुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुये बताया कि हिन्दी एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा अपने विचारो का आदान प्रदान बहुत ही सुगमता ओर सरलता के साथ किया जा सकता है। उन्होने बताया कि भाषा में सरलता, सुगमता ओर मृदुता होना चाहिये ताकि दृढ़ता के साथ हमारे संदेश को आसानी से दूसरों तक पहुचाया जा सके पत्र व्यवहार में भी हिन्दी भाषा का उपयोग आवश्यक है उनके द्वारा प्रतिभागियों को हिन्दी भाषा नोटिंग, ड्राफ्टिंग एवं पत्राचार की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसंधान अधिकारी प्रभारी डॉ. यासमीन फातिमा द्वारा की गई। जिन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी केवल राजभाषा ही नहीं बल्कि यह जन संपर्क ओर प्रशासन का सशक्त माध्यम है। उन्होने बताया कि हमारी इकाई "क" क्षेत्र में मोजूद होने के कारण 90 प्रतिशत कार्य हिन्दी में ही किये जाते है। अँग्रेजी में सभी पत्रो के उत्तर यथासंभव हिन्दी में ही दिये जाते है। इसके अतिरिक्त राजभाषा विभाग के सभी दिशानिर्देशों का भी अनुपालन किया जाता है। साथ ही उन्होने सभी कर्मचारियों को हिन्दी में अधिक से अधिक कार्य करने पर सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन श्री दलजीत शर्मा के द्वारा किया गया एवं डॉ. मोहम्मद इमरान खान के द्वारा इकाई का परिचय दिया गया आभार प्रदर्शन संजय कुमार चित्ते के द्वारा किया गया। हिन्दी कार्यशाला सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। इससे सभी कर्मचारियों में हिन्दी के प्रयोग के प्रति उत्साह की भावना उत्पन्न हुई।