संगीत साधना एवम साहित्य सोसायटी द्वारा हाई स्पीड नेट लगाया गया।
हाई स्पीड नेट लगाया गया
बिना वायर कनेक्शन के
आधुनिक सुविधा से लैस सिस्टम
रिपोर्टर
भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश ✍️
संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी की बहादरपुर ईकाई में गायकों एवं प्रशिक्षण ले रहे गायक कलाकारों की सुविधा के मध्य नजर आज जिओ कम्पनी का लेटेस्ट हाई स्पीड उच्च गुणवत्ता का सर्वसुविधा युक्त अनलिमिटेट नेट कनेक्शन एयर फाइबर बिना वायर के कंपनी के उच्च तकनीकियों की एक इकाई द्वारा लगाया गया अध्यक्ष विलास गोसावी ने बताया कि,यह संभव तह बहादरपुर
शहर में एक मात्र होगा जिसका विधिवत शुभारंभ किया गया, जिससे बहादरपुर ईकाई के गायकों में खुशी की लहर चल गई,इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य श्रीमान दिलीप जोशी जी,उपाध्यक्ष सैयद शकील मुन्ना भाई, डॉ प्रकाश पाटिल जी,संगीत साधना के श्रीमान मधुकर वाघले जी,नीलेश महाजन जी ,प्रशांत बराड़,हरीश राठौर, कैलाश चानदोलकर,ईश्वर महाजन,जिकेश मगरे, जितेंद्र भावसार,प्रदीप जोशी,विनोद चौधरी,किशोर यादव,गंवाई जी दिनकर बैंड संचालक आदि सदस्यों ने संस्था की प्रगति हेतु बढ़ाई प्रेषित की।एवं मंगलकामनाएं दी।