जय अंबे मित्र मंडल भार्गव रोड़ अहमदाबाद टीम द्वारा आयोजित सेवा केंप
जय अंबे मित्र मंडल भार्गव रोड़ अहमदाबाद टीम द्वारा आयोजित सेवा केंप लगाने वाले सभी भाई बहनों से मिलकर हमने उनसे पूछा कि आप सभी लोग सेवा केंप लगा रहे हैं तो कितना कुछ करते हैं तो सेवा केंप के मुख्य कार्यकर्ता बंधुओं ने बताया कि हम दर बर्ष ऐसे ही भंडारा आयोजित करते हैं 2014 से अंबे मित्र मंडल के कुछ कार्यकर्ता बंधुओं ने शुरुआत किया है और आज बहुत आगे निकल गए है अभी इतना बिसाल भंडारा आयोजित होने लगा है यह सभी मां अंबे की इतना आशीर्वाद स्वरूप सबको मिल रहा है