logo

जय अंबे मित्र मंडल भार्गव रोड़ अहमदाबाद टीम द्वारा आयोजित सेवा केंप

जय अंबे मित्र मंडल भार्गव रोड़ अहमदाबाद टीम द्वारा आयोजित सेवा केंप लगाने वाले सभी भाई बहनों से मिलकर हमने उनसे पूछा कि आप सभी लोग सेवा केंप लगा रहे हैं तो कितना कुछ करते हैं तो सेवा केंप के मुख्य कार्यकर्ता बंधुओं ने बताया कि हम दर बर्ष ऐसे ही भंडारा आयोजित करते हैं 2014 से अंबे मित्र मंडल के कुछ कार्यकर्ता बंधुओं ने शुरुआत किया है और आज बहुत आगे निकल गए है अभी इतना बिसाल भंडारा आयोजित होने लगा है यह सभी मां अंबे की इतना आशीर्वाद स्वरूप सबको मिल रहा है

105
3115 views