
चंदला नगर में उमड़ा श्रद्धा का सागर: श्री जी की शोभा यात्रा में झूमे भक्त, गूंजे जयकारे और धर्म ध्वजा से महका नगर।
चंदला: नगर चंदला में जैन समाज द्वारा महापर्व दशलक्षण पर्व पर्यूषण के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत शोभा यात्रा निकाली गई।
यह शोभा यात्रा श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रेस्ट हाउस तिराहे तक पहुंची। इसके बाद वाहन से पुनः मुख्य मार्ग से होकर मंदिर में वापस पहुंचकर संपन्न हुई।
शोभा यात्रा के दौरान नगर के प्रत्येक घर के बाहर श्रद्धालुओं ने श्री जी की आरती व पूजा कर धर्म लाभ लिया। गाजे-बाजे की मधुर धुनों, भजनों व जयकारों से नगर का वातावरण पूरी तरह धर्ममय हो उठा।
पूरे नगर में धार्मिक उल्लास का वातावरण छा गया।
गली-गली में घरों के बाहर खड़े श्रद्धालुओं ने श्री जी की आरती व पूजा कर धर्मलाभ लिया।
गाजे-बाजे, भक्ति गीतों और जयकारों की गूंज से नगर का माहौल आध्यात्मिक रंग में रंग गया।
महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग धर्म ध्वजा थामे हुए नृत्य व भक्ति में झूमते नजर आए।
शोभा यात्रा के समापन पर मंदिर परिसर में श्री जी का अभिषेक एवं विशेष पूजन किया गया। इसके बाद श्री जी को यथास्थान विराजमान कराया गया।
इस पावन अवसर पर चंदला की समस्त जैन समाज की गरिमामयी उपस्थिति रही और सभी ने मिलकर धार्मिक उल्लास का अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया।