logo

⚡ धानोठी बड़ी में बिजली का तार गिरा गुरेरा निवासी की दर्दनाक मौत, प्रशासन की लापरवाही उजागर।

सिद्धमुख। 8 सितम्बर, 2025
धानोठी बड़ी (संवाददाता विशेष)
गाँव धनोठी बड़ी में बिजली विभाग की लापरवाही ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। गुरेरा निवासी एक व्यक्ति की उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब वह मोटर साइकिल से मुख्य मार्ग से गुजर रहा तब टूटकर नीचे गिरे बिजली के तार की चपेट में वह आ गया।

ग्रामीणों के बार-बार सूचित करने के बावजूद घटना स्थल पर चार घंटे तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुँचा। पुलिस प्रशासन अवश्य मौके पर पहुँचा, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की कार्यवाही शुरू नहीं हुई थी।

ग्रामीणों ने गहरी नाराज़गी व्यक्त करते हुए प्रशासन से मांग की है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएँ और पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा दिलाया जाए।

संवाददाता : kdjrnews, सिद्धमुख

12
1745 views