logo

शिक्षा को बचाने के लिए छात्र संघ ने लिया संकल्प AIDSO

सरकारी स्कूलों को बचाने के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ भोपाल जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन

आज छात्र संगठन एआईडीएसओ का भोपाल जिला छात्र सम्मेलन शहीदे आजम भगत सिंह के 118 वे जयंती वर्ष को समर्पित करते हुए संपन्न हुआ है। कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर विभिन्न स्कूल कॉलेज से आए छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गई। सम्मेलन में एआईडीएसओ द्वारा चलाए गए सफल आंदोलन की संक्षिप्त रिपोर्ट रखी गई तथा दो प्रस्ताव रखे गए। जिसमें मुख्य प्रस्ताव के रूप में मध्य प्रदेश के 94000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ एवं जर्जर सरकारी विद्यालयों का पुनर्निर्माण करने व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कारण कॉलेज स्तर पर होने वाले विभिन्न समस्याओं को रखा गया। जिस पर विभिन्न कॉलेज स्कूल से आए छात्र प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता AIDSO कि राज्य सचिव मंडल सदस्य सुनील सेन ने कहा एआईडीएसओ अपने स्थापना काल से ही शिक्षा, संस्कृति, मानवता को बचाने के लिए आंदोलनरत है और लगातार संघर्ष कर रहा है। वहीं प्रदेश के मुखिया यह घोषणा कर रहे हैं कि हमने प्रदेश में कई पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस एवं कई सांदीपनि स्कूल बनाए हैं लेकिन वास्तविकता यह पहले से ही मौजूद स्कूलों के केवल नाम बदल दिए गए हैं। बदले गए स्कूलों में कई स्कूल आज भी जर्जर स्थिति में चल रहे हैं। जो शिक्षा के संकुचन को और निजीकरण को ही बढ़ावा दे रहा है। विभिन्न भर्ती परीक्षा में हो रहे घोटाले छात्रों की मेहनत को पूरी तरह बर्बाद कर देते हैं तभी सरकार उन्हीं कंपनियों से परीक्षाएं कर रही है।ऐसे में यह छात्र सम्मेलन नींव का पत्थर साबित होगा। एआईडीएसओ न सिर्फ शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ छात्र आंदोलन को विकसित कर रहा है बल्कि इसके साथ पूरे देश भर में इंसानियत पर जो हमले हो रहे हैं उनके खिलाफ भी पुरजोर ढंग से लड़ाई लड़ रहा है। सम्मेलन में मेहनतकश वर्ग की पार्टी SUCI(C) के भोपाल जिला सचिव मुदित भटनागर जी ने कहा कि आज जब राजनीति की प्रति चरम उदासीनता व्याप्त है ऐसे समय में एआईडीएसओ साथी शिक्षा समस्याओं और तमाम सांस्कृतिक समस्याओं के खिलाफ संघर्षरत है एक तरफ गरीब आम मेहनत का मेहनत का खून चूस कर अपना पेट भरने की राजनीति चल रही है वहीं दूसरी ओर एआईडीएसओ आम गरीब छात्रों के हक की लड़ाई को लड़ रहा है क्योंकि यह धरातल पर आम छात्रों की समस्याओं को महसूस कर पा रहा है। एक वादों की बौछार है दूसरी तरफ शिक्षा हासिल करने का बुनियादी हक भी लगातार छात्रों से छिनता जा रहा है। भोपाल शहर प्रदेश के कई शिक्षण संस्थान मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। रोजगार के संदर्भ में देखें तो बेरोजगारी में मध्य प्रदेश अव्वल दर्जे पर पहुंच रहा है हम गरीब छात्र दिन रात मेहनत करने के बावजूद डिग्रियां लेकर घूम रहा है लेकिन कहीं रोजगार के अवसर नहीं। इसके साथ ही सरकार छात्रों को दिशाहीन गुमराह और नैतिक भ्रष्ट बनाने की भरसक कोशिश कर रही है इसलिए सांप्रदायिक उन्माद को बढ़ावा, इससे बच गए तो शराब नशा अश्लीलता का माहौल बढ़कर जानवर बनाने की साजिश करना और ज्यादा खतरनाक है। यह हाल न केवल छात्रों का है अपितु किसानों, मजदूरों का भी है क्योंकि आज की सामाजिक व्यवस्था गरीबों को लूटने और धना सेठों की जेब भरने वाली है ।आज तमाम काम देसी विदेशी कंपनियों के फायदे के लिए हो रहे हैं इसलिए आज जुझारू छात्र आंदोलन समय की मांग है। मैं आप सभी से अपील करूंगा कि आप शहीदों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़े। छात्रों को बैंक यूनियन के साथी श्री देवेंद्र खरे जी ने भी संबोधित किया। सम्मेलन के अंत में नई समिति का गठन भी किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष सोनम शर्मा, सचिव सतीश ओझा,उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति कार्यालय सचिव अरहम खान, कोषाध्यक्ष अंबिका अहिरवार, सह सचिव रवि अहिरवार सहित 11 सदस्यीय कार्यकारिणी व 42 सदस्यीय परिषद का गठन किया गया। छात्र सम्मेलन में बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र, अभिभावक शामिल हुए।

दिनांक:-7/09/2025
द्वारा
सतीश ओझा
जिला सचिव
AIDSO, BHOPAL

5
2976 views