
1.5 करोड़ की मादक तस्करी का पर्दाफाश दुर्ग पुलिस की बड़ी कामयाबी, कंटेनर में छिपाकर ला रहे थे........
ऑपरेशन दुर्ग पुलिस ने उखाड़ फेंका अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का जाल, कंटेनर से मिला 3 क्विंटल 88 किलो गांजा
जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान को शनिवार रात एक बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 क्विंटल 88 किलोग्राम गांजा जप्त कर लिया। इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महाराष्ट्र के नागपुर और एक बिहार के मधुबनी जिले से ताल्लुक रखते हैं।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में की गई, जिन्होंने जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत सघन अभियान चला रखा है।
दिनांक 07 सितंबर 2025 को पुलिस को एक पुख्ता सूचना मिली कि कंटेनर क्रमांक NL01-AH-9524 रायपुर से दुर्ग की ओर भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहा है। तुरंत कुम्हारी टोल प्लाजा पर नाकेबंदी की गई और संदिग्ध कंटेनर को रोका गया।
पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम उमेश यादव (46), निवासी मधुबनी, बिहार बताया। उमेश ने खुलासा किया कि वह आमतल्ला (कोलकाता, पश्चिम बंगाल) से गुजरात के लिए सामान ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में ग्राम बारकोड़, देवघर (उड़ीसा) में एक परिचित राहुल मिला जिसने कंटेनर में गांजे की 13 बोरियां भरवाई और कहा कि इसे नागपुर में "शाहिद" नामक व्यक्ति को सौंपना है। हर बोरी के बदले ₹5000 देने की बात तय हुई थी।
कंटेनर में छिपा था नशे का जखीरा – पुलिस ने खोला तस्करों का खेल
कलेक्टर प्रतिनिधि (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट) की मौजूदगी में कंटेनर का लॉक खोला गया, तो पीछे के हिस्से में 13 बोरी गांजा बरामद हुआ। जब बोरियों को खोला गया तो उसमें से कुल 388 पैकेट (प्रत्येक 1 किलो) गांजा पाया गया, जिसका कुल वजन 388 किलोग्राम और बाज़ार मूल्य लगभग ₹60 लाख आंका गया है।
इसके अलावा वाहन में नगद ₹95,000, कीमती कंटेनर (₹25 लाख) तथा कंटेनर में भरा अन्य सामान (कीमत ₹51 लाख) भी जब्त किया गया। कुल जब्त माल की कीमत ₹1.53 करोड़ है।
नागपुर में दबिश देकर पकड़े दो और आरोपी – शाहिद की तलाश जारी
उमेश यादव की निशानदेही पर पुलिस की संयुक्त टीम (थाना कुम्हारी एवं एसीसीयू) ने नागपुर में ट्रैप लगाकर तस्करों के खरीदारों तक भी पहुँच बनाई। यहां से मुस्ताक अहमद (34) और फयाज अंसारी (24) को गिरफ्तार किया गया। दोनों नागपुर के रहने वाले हैं और गांजा की डिलीवरी लेने पहुंचे थे। पुलिस अब मुख्य सप्लायर शाहिद की तलाश में जुट गई है, जो गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
अपराध क्रमांक: 172/2025 | धारा: 20(B)(ii)(C), 25, 27(A) NDPS एक्ट | थाना: कुम्हारी
1. उमेश यादव, 46 वर्ष – जिला मधुबनी, बिहार, 2. मुस्ताक अहमद, 34 वर्ष – नागपुर, महाराष्ट्र, 3. फयाज अंसारी, 24 वर्ष – नागपुर, महाराष्ट्र