logo

बरसात से खेरवाड़ा क्षेत्र में कई केलूपोश मकान धराशाई, ग्रामीणों की मांग सरकार से उचित मुआवजा


खेरवाड़ा/खेरवाडा उपखंड में भारी बरसात का दौर लगातार जारी है वही जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में भारी बरसात के मध्यनजर अवकाश घोषित कर रखा है वही आमजन से अपील की है भारी बरसात में विशेष सावधानी बरतें, वही खेरवाडा विधानसभा के उप तहसील बावलवाडा के गांव कातरवास खुर्द तहसील खेरवाड़ा में पिछले दिनों से लगातार हो रही बरसात से मगन लाल गरासिया का केलूपोश मकान गिर गया, वही कनबई के हीरल कटारा ग्राम सुखापाड़ा पंचायत मालीफला , ओर बाबूलाल बरांडा कनबई का मकान भी धराशाई हो गया, वही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखापाडा स्कूल की दीवार भी गिर गई जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों का कहना है की जिनका नुकसान इस भारी बरसात की वजह से हुआ है उनका सर्वे करवाकर सरकार से राहत और उचित मुआवजा दिलवाया जाए,

66
1901 views