logo

देवरी खवासा के समीप सड़क हादसा,दो लोग घायल,एक जिला अस्पताल किया रेफर

मनासा। थाना क्षेत्र के देवरीखवासा के समीप रविवार देर शाम सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।नानालाल पिता रतन गुर्जर उम्र 48 वर्ष व मुकेश पिता भोनीराम गुर्जर उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी खेड़ी खिमपुरा रविवार देर रात 7 बजे करीब देवरी खवासा की ओर दूध देने आ रहे थे.बारिश के कारण सड़क किनारे अचानक फिसलन होने से मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई और वह जोरदार तरीके से सड़क पर गिर पड़े. हादसे में नानालाल गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें मनासा शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज किया गया, नानालाल गुर्जर का एक पाव उंगलियों के यहां से पूरी तरह फैक्चर हो गया जिन्हें उपचार के बाद जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया ।

0
77 views