शिवपुरी में आज 8 सितंबर को आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली बन्द रहेगी
प्रदेश के शिवपुरी में आज 8 सितंबर को आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। डाकबंगला उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले 11 केवी जल मंदिर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी।बिजली कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। इस दौरान जल मंदिर के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। इसके अलावा मीट मार्केट, वर्धमान शोरूम के पीछे का इलाका और मामू पान वाले की गली सहित आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।विद्युत विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है। विभाग के अनुसार यह कटौती नियमित रखरखाव कार्यों के लिए आवश्यक