logo

जनपद बहराइच से बड़ी खबर थाना खैरी घाट एग्गराबाज पुरवा से दबंगई सामने आई है सोशल मीडिया पर तमंचे का फोटो हुआ वायरल सूत्र बता रहे हैं फोटो जिसका है

जनपद बहराइच से बड़ी खबर थाना खैरी घाट एग्गराबाज पुरवा से दबंगई सामने आई है

सोशल मीडिया पर तमंचे का फोटो हुआ वायरल

सूत्र बता रहे हैं फोटो जिसका है उसका नाम अमेरिका सिंह है

इस तरह के फोटो कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है

अब इसका लड़का चंदन सिंह जो बाहर रहकर पत्रकार को दे रहा है जान से मारने की धमकी जिसका ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद ऑडियो रिकॉर्डिंग में कह रहा है जिंदगी भर मेरे बाप ने तमंचा बेचा है सामने आओगे बम से उड़ जाओगे

उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस जहां एक तरफ दबंग के ऊपर कारवाई कर सलाखों के पीछे डाल रही है लगातार इनकाउंटर कर रही है वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं जरा सा डर खौफ पुलिस का नहीं है

क्या तमंचा बेचने वाले को ऊपर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा की इसी तरह यह लोग दबंगई करते रहेंगे खबर वायरल होने के बाद शासन प्रशासन संज्ञान में लेगा और कोई कार्रवाई करेगा

0
77 views