logo

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बाकर मंजिल पर जलसे का किया गया आयोजन

Basti _यौमुन्नबी कमेटी की जानिब से जश्नेने ईद मिलादुन्नबी पर शहर के बाकर मंज़िल पर एक जलसे का आयोजन किया गया जिसमे मेहमाने खुशूसी हज़रत मौलाना सैयद ऐबाद अशरफ अशरफीउलजिलानी वा नात ख्वान नवाब टांडवी टांडा ने शिरक्त किया जलसे की शुरुआत तिलावते क़ुरान पाक से हुई, जलसे की सदारत कमेटी के सदर सैयद आरिफ अली ने किया,
हज़रत मौलाना ऐबाद अशरफ ने ख़िताब करते हुए कहा की मेरे सरकार का मर्तबा ये है की अल्लाह ने मेरे नबी के साथ किसी को शरीक नहीं, अगर अल्लाह का कुर्ब हासिल करना चाहते है जिससे अल्लाह राज़ी हो, पहले आप मुहम्मद रसूलल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलो, आप नमाज़ पढ़े, रोज़ा रखे, सूद खोरों न करे, किसी को तकलीफ़ न दे, गरीब मिस्किनो की मदद करे इससे अल्लाह राज़ी होगा जब आप अपने दिल में मोहब्बते रसूल व इश्क़े रसूल बसा कर अल्लाह की बारगाह में सजदा रेज़ होंगे तो यक़ीनन जो नमाज़ पढ़ेंगें और दुआ मांगेगे कबूल होगी,

वही मौलाना इरशाद निजामी ने ख़िताब करते हुए कहा की मेरे नबी के सदके में पूरी कयामत बनाई गई, नात ख्वान मोहम्मद शादाब इब्राहिम बस्तवी व नबाब टांडवी ने जलसे में नाते रसूल की ऐसी शमा बंधी की लोग झूमने लगे, बाद सलाम वा दुवा के जलसा ख़त्म हुआ इस दौरान जलूस में लगाए गये स्वागत द्वार के कमेटीयों को सेक्रेटरी सैयद ज़फर अहमद द्वारा सम्मानित किया गया वही नायब सेक्रेटरी सैयद अशरफ हुसैन ने अवाम का शुक्रिया अदा किया। इस आयोजन में मोहम्मद इब्राहिम,मोहम्मद इस्माइल,अलाउद्दीन राइन,हाजी शब्बीर, मोहम्मद समीर, सैयद मसूद अहमद, सैयद असद, मोहम्मद आरिफ पत्रकार, सैयद सुहैल अहमद, मोहम्मद अरशद, हाजी मेहंदी हसन,फहद, जैन, हुसैन, अब्बास, परवेज, शब्बीर, मुनऊवर राणा, हसन निजामी,शमसुद्दीन पत्रकार रमजान अली, मोहम्मद शादाब पत्रकार, बाबा अब्दुल हलीम आदि लोग मौजूद रहे।

17
1370 views